शादी में नाचते-नाचते जमीन पर गिरे फूफा, फिर नहीं उठे, डॉक्टर ने मौत का ये...बताया कारण

Update: 2022-11-29 13:12 GMT

वाराणसी।  चेतगंज थाना क्षेत्र के पिपलानी कटरा स्थित औघड़नाथ तकिया के समीप भतीजे की शादी में डांस कर रहे एक युवक की अचानक मौत हो गई। घटना का वीडियो मंगलवार को पूरे दिन सोशल मीडिया में वायरल होता रहा। घटना 25 नवम्बर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

युवक के मौत का वीडियो देख कर लोग अवाक हैं। औघड़नाथ तकिया में भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए 40 वर्षीय मनोज विश्वकर्मा पहुंचे थे। दोस्त, रिश्तेदार शादी में डांस कर रहे थे। हर तरफ खुशी और जश्न का माहौल था। परिवार की महिलाओं ने मनोज को भी डांस के लिए बुला लिया। मनोज ने भी खुशी के माहौल में डांस शुरू किया। मनोज दो तीन मिनट ही डांस किए होंगे कि एकाएक लड़खड़ाने लगे। जब तक लोग कुछ समझते मनोज वहीं गिर गए। लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। इसके बावजूद जीवन की आस में मनोज को लोग अस्पताल ले गए। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। किसी को ऐसे हार्ट अटैक आ सकता है और चंद सेकेंड में उसकी जान जा सकती है, यह सोचकर लोग अवाक रह गये। मनोज का वीडियो तीन दिन बाद तेजी से वायरल हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ समय से डांस करते समय लोगों को दिल का दौरा पड़ने से मौत की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।

Tags:    

Similar News