Raipur Fire: रायपुर के संजय केमिकल्स में लगी भीषण आग, रुक-रुक कर हो रहा ब्लास्ट
Massive Fire Broke out in Sanjay Chemicals in Raipur : रायपुर। छत्तीसगढ़ में पेंट फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई है। यह आग तिल्दा नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में लगी है। आग लगने से प्लांट में दो घंटे से भारी ब्लास्टिंग जारी है। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार , फैक्ट्री में आग लगाने के बाद बार-बार ब्लास्ट हो रहा है। इससे आसपास केलोगों में डर का माहौल बना हुआ है। भीषण आग की वजह से आसमान में धुएं के काले गुब्बार छाए हुए है। बताया जा रहा है कि, शनिवार तड़के बरतोरी स्थित संजय केमिकल पेंट प्लांट में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि, पूरा प्लांट इसकी चपेट में आ गया।
संभावना जताई जा रही है कि फैक्ट्री में पेंट बनाने वाले सेक्शन में पहले आग लगी। उसके बाद ब्लास्ट हुआ। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है जिस जगह पर आग लगी है वहां पर थिनर से भरा एक टैंकर भी खड़ा है। आग की वजह से थिनर टैंकर भी ब्लास्ट हो सकता है।
यहाँ देखिये वीडियो