CG Crime News: कोरबा में संदिग्ध हालात में मिला महिला का शव, ईंट पर मिले खून के निशान

Update: 2025-03-24 06:23 GMT
CG Crime News

CG Crime News

  • whatsapp icon

Chhattisgarh Crime News : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है। महिला का शव कटघोरा थाना अंतर्गत दुर्गा मंदिर के सामने किराए के मकान में मिला है। बताया जा रहा है कि घर के पीछे बाड़ी में उसकी लाश पड़ी थी। ग्रामीणों ने जब इसे देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया। फिलहाल आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि, मृतक महिला की पहचान लता बाई के रूप में हुई है। जो एतमानगर डूमरमुडा निवासी है।

पुलिस ने बताया कि, मृतिका लता कटघोरा थाना अंतर्गत दुर्गा मंदिर के सामने किराए के मकान पर अकेले रहती थी। जहां मजदूरी का काम कर जीवन यापन कर रही थी। मृतका किराए के मकान से कुछ ही दूरी पर निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम कर रही थी। सोमवार की सुबह जब लोग उसके घर के पास से गुजर रहे थे। तब लोगों की नजर उसे पर पड़ी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

पुलिस ने बताया कि, लता बाई के घर के दरवाजे खुले मिले और घर की चौखट और ईंट में खून के निशान मिले हैं। फिलहाल, कटघोरा पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है। मृतक लता बाई के परिजनों को घटना की सूचना देने के लिए संपर्क किया जा रहा है। पुलिस ने आस-पास के लोगों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 


Tags:    

Similar News