सुकमा नक्सली मुठभेड़: नक्सलियों का काल बने जवानों ने जब मनाया जश्न, बस्तर के गानों से गूंज उठा इलाका
Sukma 10 Naxalite Encounter : सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का काल बने जवानों के जश्न का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जवान हाथों में हथियार लेकर बस्तर के गाने पर नाच रहे है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने भेज्जी इलाके में मुठभेड़ के दौरान 10 नक्सलियों को मार गिराया गया। इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देकर जवानों की पूरी टीम सुरक्षित कैम्प वापस लौटी और ऑपरेशन में मिली सफलता के बाद जवानों ने बस्तरिया गाने पर जमकर डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बस्तर में शांति, विकास और प्रगति का दौर लौट आया
डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के अधिकारियों ने जवानों को मिठाई खिलाकर बधाई दी, तो वहीं मुठभेड़ के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सुरक्षाबलों के सराहना करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। सीएम साय ने कहा कि सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। बस्तर में शांति, विकास और प्रगति का दौर लौट आया है। सुरक्षाबलों के अदम्य साहस और समर्पण के लिए बधाई और शुभकामनाएं।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि जवान अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलताएं हासिल कर रहे हैं और अब बस्तर में माओवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। नक्सलियों से अपील है कि हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े।
गौरतलब है कि गुरुवार को ओडिशा के रास्ते बड़ी संख्या में नक्सलियों के छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद DRG की टीम नक्सलियों के घेराबंदी के लिए रवाना हुई थी। 22 नवंबर को सुबह कोंटा के भेज्जी इलाके में नक्सलियों की मुठभेड़ DRG के जवानों के साथ हुई, जिसमें जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : CG Naxal Encounter: सुकमा में DRG के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर