The Sabarmati Report: MP के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री होगी साबरमती रिपोर्ट, CM विष्णुदेव साय की घोषणा

Update: 2024-11-19 12:26 GMT

The Sabarmati Report Movie Tax Free in Chhattisgarh : रायपुर। मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में गोधराकांड पर बनी बहुचर्चित फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसकी घोषण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की है। इससे पहले कश्मीर फाइल्स भी टैक्स फ्री की गई थी।

फिल्म इतिहास का भयावह सच 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “द साबरमती रिपोर्ट” जैसी फिल्म, इतिहास के उस भयावह “सच” को सामने लाने के सराहनीय प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए, जिस “सच” को देश की जनता से हमेशा छुपाने का कुत्सित प्रयास किया गया।

उन्होंने कहा कि इतिहास सबक देता है और उत्तम भविष्य निर्माण का प्रवर्तक बनता है. ऐसी फिल्में समाज के लिए सुलभ होनी चाहिए इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य में इसे कर मुक्त किया जाए। बता दें कि, छत्तीसगढ़ के अलावा इस फिल्म को मध्यप्रदेश में भी टैक्स-फ्री कर दिया गया है।

ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है फिल्म

'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी 27 फरवरी 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि आखिरकार 2002 में उस दिन गोधरा रेलवे स्टेशन पर क्या हुआ था जब साबरमती एक्सप्रेस आग में जल रही थी।

असल में उस दिन की कहानी आज भी बहुत से लोगों के लिए एक रहस्य बनी हुई है क्योंकि इस पर कभी भी पूरी तरह से स्पष्टता नहीं आई। गोधरा ट्रेन अग्निकांड भारत के इतिहास में दर्ज हो चुका है और इसके बारे में सोचते ही दिल दहल उठता है।

15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। इसका प्रोडक्शन शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने मिलकर किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा मशहूर टीवी अभिनेत्री रिद्धी डोगरा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रही हैं।


Tags:    

Similar News