CG Naxal Encounter: सुकमा में DRG के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर

Update: 2024-11-22 06:22 GMT

सुकमा में DRG के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर

CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के दक्षिणी सुकमा में DRG के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षा बलों को नक्सलियों के शव के पास INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार बरामद हुए हैं। जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ और 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि IG बस्तर पी सुंदरराज ने की है।

जानकारी के अनुसार, सुकमा के कोंटा क्षेत्र के भेज्जी क्षेत्र में तड़के ही सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जंगल में सर्च अभियान जारी है। माना जा रहा है कि, जंगल से और भी नक्सलियों के शव बरामद हो सकते हैं। 

सीएम वष्णु देव साय ने कहा कि, 'अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने आज सुबह सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। नक्सलियों के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है। बस्तर में विकास, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।'

डीआरजी के साथ मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, "सुकमा के भेज्जी इलाके में आज सुबह डीआरजी के जवानों ने ऑपरेशन चलाया। 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है और उनके शव बरामद किए गए हैं. खुशी की बात है कि कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है। ये जवानों की क्षमता का नतीजा है। अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है। उस संकल्प को पूरा करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मैं साफ देख सकता हूं कि आने वाले समय में पूरा बस्तर इस 'लाल आतंक' से मुक्त हो जाएगा।"

Similar News