Delhi Air Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में हवा की क्वालिटी "बहुत खराब", प्रदूषण की वजह से सांस लेना मुश्किल

Update: 2024-11-28 02:57 GMT

Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution : दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में आज हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की चादर छाई हुई है। दिल्लीवासियों ने बताया कि, यहां अब प्रदूषण की वजह से सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता आंकड़ा दर्ज करने वाले 38 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं किया। राष्ट्रीय राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से 17 ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया। दिल्ली में बुधवार को वसंत विहार, मयूर विहार और गाजीपुर में प्रदूषण सबसे कम दर्ज किया गया।

आंखें और गले में भी खुजली हो रही

छत्तीसगढ़ से आए छात्र आयुष भारद्वाज ने कहा मैं बहुत दूर से यहां पढ़ने आया हूं। यहां और वहां के तापमान में बहुत अंतर है। यहां रहना मुश्किल है। मैं जिस जगह से आया हूं, वह बहुत हरा-भरा है। यहां प्रदूषण की वजह से सांस लेना मुश्किल है। वहीं राजस्थान से आई लड़की कनिष्का नेबताया कि, प्रदूषण की वजह से मेरी आंखें दुख रही हैं, गले में भी खुजली हो रही है और सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

दिल्ली का मौसम 

बता दें कि, दिल्ली मौसम केंद्र ने 28 और 29 नवंबर को येलो अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 30 नवंबर और एक दिसंबर को हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है और तापमान 10 से 26 डिग्री तक रह सकता है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते से उत्तर भारत में तापमान गिरने और ठंड बढ़ने की संभावना है। 


Tags:    

Similar News