MP NEWS: मध्य प्रदेश में आज होगा बड़ा प्रदर्शन, भोपाल-इंदौर समेत यहां बाजार रहेंगे बंद

Update: 2024-12-04 03:19 GMT

Protest in MP Against Attacks on Bangladeshi Hindus 

Protest in MP Against Attacks on Bangladeshi Hindus : भोपाल। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मध्य प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। आज प्रदेश के कई हिस्सों में प्रदर्शन होंगे, जिनमें राजधानी भोपाल और इंदौर प्रमुख स्थान होंगे। भोपाल में सकल हिंदू समाज के बैनर तले बड़े प्रदर्शन की योजना है, जबकि इंदौर में बाजार आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा सीहोर जिले के इछावर नगर में भी बंद का आह्वान किया गया है।

भोपाल में सकल हिंदू समाज का बड़ा प्रदर्शन

भोपाल में सकल हिंदू समाज के आह्वान पर आज बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शहर के कई प्रमुख बाजार शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। दोपहर 2 बजे भारत माता चौराहा पर हिंदू संगठनों का एकत्रीकरण होगा। बीते दिन, न्यू मार्केट के श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में भोपाल के व्यापारी संगठनों की बैठक हुई, जिसमें व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान शाम 4 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया।

इस बैठक में न्यूमार्केट व्यापारी संघ, न्यूमार्केट व्यापार संरक्षण समिति, न्यूमार्केट व्यापारी महासंघ, राजधानी वस्त्र व्यवसाय संघ, सर्राफा एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स, भेल व्यापारी महासंघ, 2 नंबर स्टॉप व्यापारी संघ, कोटरा व्यापारी संघ, नेहरू नगर व्यापारी संघ, और स्टांप वेंडर व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने समर्थन किया। प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू रहेगा।

इंदौर में आधे दिन बाजार बंद

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ इंदौर में भी आज बड़ा विरोध प्रदर्शन का आयोजन होगा। यहां लगभग चार लाख लोग सड़कों पर उतरेंगे। इंदौर में आज आधे दिन के लिए बाजार बंद रहेगा। शहर के सभी व्यापारी संगठनों ने बंद के आह्वान का समर्थन किया है, जिसमें कपड़ा बाजार, सराफा बाजार और 56 दुकान सहित प्रमुख बाजार शामिल हैं।

सुबह 9 बजे लालबाग मैदान से कलेक्टर कार्यालय तक विरोध रैली निकाली जाएगी। पिछले दिनों बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने भी इंदौर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी।

इछावर नगर में आज बंद

सीहोर जिले के इछावर नगर में आज बंद का आह्वान किया गया है। सकल हिंदू समाज ने दोपहर 12 बजे आजाद चौक पर एकत्र होकर इछावर तहसील कार्यालय तक मार्च करने की योजना बनाई है। यहां वे एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। 


Tags:    

Similar News