RSS Meeting: इंदौर में संघ की बड़ी बैठक, बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में हो रही बड़ी तैयारी
RSS Meeting in Indore : मध्य प्रदेश। इंदौर में आज सुदर्शन कार्यालय में आरएसएस संघ की बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में बांग्लादेशी हिन्दुओं के समर्थन में बड़ी तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, बैठक शनिवार सुबह से जारी है। इस बैठक में अनुषांगिक संगठन, व्यापार संगठन के अलावा बीजेपी विधायकों के साथ कई पदाधिकारी भी मौजूद हैं।
4 दिसंबर को लोग सड़कों पर करेंगे प्रदर्शन
बीजेपी इंदौर महानगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने बैठक के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, सर्व हिंदू समाज द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया है। बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है उसको लेकर 4 दिसंबर को 4 लाख से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।
4 दिसंबर को लालबाग से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। व्यापारी संगठनों ने बांग्लादेश की घटनाओं के विरोध में 4 दिसंबर को आधे दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जायेंगे।
बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में प्रदर्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक संघ पूरे देश में तीन दिन तक अलग-अलग संगठन के माध्यम से प्रदर्शन करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि, दिसंबर के शुरूआती हफ्ते में बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के समर्थन में किया जाएगा।
बता दें कि, बीते दिन शुक्रवार 29 नवंबर को संघ के मालवा प्रांत की एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें इंदौर बीजेपी के संगठन प्रभारी राघवेंद्र गौतम और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती शामिल हुए थे। बता दें जिला स्तर पर शुक्रवार से ही बैठकें शुरू हो गई हैं,आज भी सभी जिलों में उसी क्रम में बैठकें हो रही हैं।