शिवपुरी: लक्ष्मीपूरा गांव के झोपडी में लगी आग, बुजुर्ग के साथ दो पोतियां जिंदा जली
हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि संकट की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं।
शिवपुरी में शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया है। जहां एक झोपड़ी में आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
लक्ष्मीपूरा गांव की घटना
दरअसल, पूरी घटना लक्ष्मीपूरा गांव की है, जो कि बैराड़ थाना क्षेत्र में पड़ता है। इसी गांव में रहने वाले वासुदेव और उनकी पत्नी रुकमणि रिश्तेदारी में गए थे। घर में उनके पिता और तीन बेटियां थी। शनिवार रात 11 बजे घर के छप्पर में आग लग गई। यही जलता छप्पर एक ही पलंग में सो रहे दादा और दो पोतियों पर जा गिरा। वहीं, दूसरे पलंग में सो रही लड़की यह देखता तुरंत बाहर भागी और पड़ोस में रहने वाले चाचा को उठाकर ले आई।
1 घंटे तक जलती रही आग
आग लगते देख पूरे गांव के लोग मोटर से आग को बुझाने लगे उसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने बताया कि जब तीनों को बाहर निकाला गया तो दादा और एक पोती की मौत हो चुकी थी और दूसरी पोती की सांस चल रही थी लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
छप्पर का बना था घर
मृत बच्चियों के चाचा ब्रिजेन्द्र बंजारा ने बताया कि हम पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। हम तीनों भाइयों ने कई बार पहले आवास के लिए अप्लाई किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। उनका कहना है अगर हमें पीएम आवास मिला होता तो ये अनहोनी नहीं होती।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जताया शोक
इस हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा - "शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में बीती रात एक झोंपड़ी में आग लगने की वजह से तीन लोगों के दुःखद निधन का अत्यंत पीड़ादायी समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे। संकट की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा हूं एवं उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाता हूं।"