MPPSC Student Protest: इंदौर में एमपीपीएससी के दफ्तर के बाहर चल रहा प्रोटेस्ट समाप्त, क्या छात्रों की मांग हो गई पूरी
MPPSC Student Protest : मध्यप्रदेश। 22 दिसंबर 2024, सुबह 4:00 बजे इंदौर में एमपीपीएससी के दफ्तर के बाहर पिछले चार दिनों से चला आ रहा प्रोटेस्ट आखिरकार खत्म हो गया है। सुबह दफ्तर के बाहर बैठे अभ्यर्थियों को पुलिस द्वारा जाने के लिए कह दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थी अपना सामान लेकर दफ्तर के सामने का क्षेत्र छोड़कर जाते हुए दिखाई दिए। बड़ा सवाल यह है कि, क्या सरकार ने अभ्यर्थियों की मांग मान ली है।
पहले जानिए आखिर क्या थी अभ्यर्थियों की मांग :
इन अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग थी कि, 2019 से मुख्य परिक्षा की कॉपी दिखाई जायें एवं मार्कशीट जारी की जाये। 2025 राज्य सेवा में 700+ और वन सेवा में 100 पदों पर भर्ती निकाली जाये। MPPSC में छत्तीसगढ़ PSC जैसे सुधार किये जायें। इसके तहत 87/13 फार्मूला ख़त्म कर 100% भर्ती 100% रिजल्ट का भी प्रावधान किया जाए।
अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी 18 दिसंबर से प्रदर्शन कर रहे थे। इन अभ्यर्थियों का कहना था कि, जब तक आयोग द्वारा उन्हें लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। यह प्रदर्शन अब समाप्त हो गया है लेकिन अब तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है जिससे कहा जा सके कि, आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग को मान लिया है।
MPPSC द्वारा इन अभ्यर्थियों को लिखित में कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी। दोनों ही नेताओं ने सरकार को घेरते हुए अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेने की अपील की थी।
कई अभ्यर्थी 18 दिसंबर से आयोग के कार्यालय के बाहर डटे हुए थे। कुछ अभ्यर्थी आमरण अनशन पर भी बैठे थे। एक छात्रा की प्रदर्शन के बाद तबियत भी ख़राब हो गई थी। जानकारी मिली है कि, अयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी अब लौट गए हैं। इस तरह यह प्रदर्शन अब समाप्त माना जा रहा है।