Bihar Bridge Collapsed: बिहार के अररिया में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही गिरा, इतने करोड़ की लागत से हुआ था तैयार
Bihar Bridge Collapsed: बताया जा रहा है कि यह पुल करीब 12 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था, खबर यह भी है यह पुल अभी पूरी तरह बन कर तैयार भी नहीं हुआ था, उससे पहले ही ध्वस्त हो गया।;
Bihar Bridge Collapsed: अररिया । बिहार के अररिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बार फिर उद्घाटन से पहले ही पुल गिर गया। बताया जा रहा है कि यह पुल करीब 12 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था, खबर यह भी है यह पुल अभी पूरी तरह बन कर तैयार भी नहीं हुआ था, उससे पहले ही ध्वस्त हो गया।
बिहार के लोग आर्केस्ट्रा स्टेज टूटने पर व्याकुल होते हैं पुल सीमेंट सरिया से उन्हें कोई मतलब नहीं ।
— खुरपेंच (@khurpenchh) June 18, 2024
नोट : अररिया में उद्घाटन से पहले टूटा पुल। pic.twitter.com/gngPwA9WPz
बता दें कि यह पुल सही तरीके से बन कर तैयार हो जाता तो सिखटी और कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला था। मगर उससे पहले ही पुल ध्वस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, इस पुल को बनाने के लिए स्थानीय बीजेपी विधायक विजय कुमार मंडल और सांसद प्रदीप कुमार सिंह प्रयासरत थे, हालांकि यह पुल बनकर तैयार था पर उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया। बता दें कि यह पुल अररिया जिले के बकरा नदी पर बन रहा था।