Bihar Bridge Collapsed: बिहार के अररिया में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही गिरा, इतने करोड़ की लागत से हुआ था तैयार

Bihar Bridge Collapsed: बताया जा रहा है कि यह पुल करीब 12 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था, खबर यह भी है यह पुल अभी पूरी तरह बन कर तैयार भी नहीं हुआ था, उससे पहले ही ध्वस्त हो गया।;

Update: 2024-06-18 13:03 GMT

Bihar Bridge Collapsed: अररिया । बिहार के अररिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बार फिर उद्घाटन से पहले ही पुल गिर गया। बताया जा रहा है कि यह पुल करीब 12 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था, खबर यह भी है यह पुल अभी पूरी तरह बन कर तैयार भी नहीं हुआ था, उससे पहले ही ध्वस्त हो गया।

बता दें कि यह पुल सही तरीके से बन कर तैयार हो जाता तो सिखटी और कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला था। मगर उससे पहले ही पुल ध्वस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, इस पुल को बनाने के लिए स्थानीय बीजेपी विधायक विजय कुमार मंडल और सांसद प्रदीप कुमार सिंह प्रयासरत थे, हालांकि यह पुल बनकर तैयार था पर उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया। बता दें कि यह पुल अररिया जिले के बकरा नदी पर बन रहा था।

Tags:    

Similar News