BPSC पेपर लीक: बापू सेंटर पर हुई परीक्षा रद्द, आयोग ने डीएम की रिपोर्ट पर लिया फैसला, प्रिलिम्स एग्जाम में हुआ था हंगामा

Update: 2024-12-16 10:35 GMT

BPSC पेपर लीक : पटना। बीपीएससी ने बापू सेंटर पर हुई परीक्षा रद्द कर दी है। रविवार को हुई परीक्षा के दौरान यहां हंगामा हुआ था। छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाया था। आयोग ने छत्रों के आरोप के बाद डीएम से रिपोर्ट मांगी थी। सोमवार को रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है।

जानकारी के अनुसार यह प्रदेश का सबसे बड़ा सेंटर था। इसमें करीब दस हजार अभ्यर्थियों ने प्रिलिम्स परीक्षा दी थी। आयोग का कहना है कि, इन छात्रों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का नियम लागू नहीं किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने बापू परीक्षा सेंटर का वीडियो जारी किया था। इसमें कुछ लोग पेपर दे रहे अभ्यर्थियों के पेपर छीनकर ओएमआर शीट फाड़ते नजर आ रहे हैं। डीएम ने आयोग को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि, '13 दिसंबर को 70 वीं प्रिलिम्स परीक्षा के दौरान हंगामा हुआ था। इसमें कुछ असामाजिक तत्व परीक्षार्थियों के रूप में शामिल हुए थे। इनके कुछ लोग सेंटर के बाहर खड़े थे। इनका उद्देश्य एग्जाम कैंसिल करवाना था।'

70वीं BPSC परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र लीक का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। BPSC ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह अफवाह किसी की शरारत है। प्रदर्शन के दौरान जब डीएम चंद्रशेखर अभ्यर्थियों को समझाने पहुंचे तो कुछ अभ्यर्थियों ने उन पर भी आरोप लगाए। इसके बाद डीएम ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया था।

शुक्रवार को बिहार पब्लिस्क सर्विस कमीशन द्वारा प्रिलिम्स टेस्ट का आयोजन किया गया था। इस दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस द्वारा परीक्षा सेंटर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। यहां मौजूद तमाम अभ्यर्थियों का कहना था कि, परीक्षा में गड़बड़ी हुई है।

देखिए वीडियो :

Tags:    

Similar News