VIDEO: पूर्व बिहार CM लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की गुंडागर्दी, पुलिसकर्मी को नाचने की धमकी, वीडियो वायरल...
तेज प्रताप यादव की गुंडागर्दी
RJD leader Tej Pratap Yadav :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। यह घटना होली के समारोह के दौरान हुई, जहां एक कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव ने एक पुलिसकर्मी को वर्दी पहनकर नाचने की धमकी दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव पुलिसकर्मी से "ठुमका" लगाने के लिए कह रहे हैं, और जब पुलिसकर्मी ने मना किया, तो उसे निलंबित करने की धमकी भी दी।
आरजेडी नेता की इस गुंडागर्दी ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या नेताओं को इस तरह से व्यवहार करने की इजाजत दी जा सकती है और क्या पुलिस प्रशासन को ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। यह घटना बिहार की राजनीति में तूल पकड़ रही है और इसने तेज प्रताप यादव की छवि पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। बता दें इसे आरजेडी के भविष्य पर बड़ा असर डालने वाली घटना के तौर पर देखा जा रहा है।
Tej Pratap Yadav is an absolute disaster.
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) March 15, 2025
Will single handedly become the reason for RJD and Tejasvi's downfall.
Asking a cop in his security to dance in uniform and threatening him of suspension if he refuses.
Shameful! pic.twitter.com/rALHDThWeQ
होली के समारोह में विवाद
आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के विधायक तेज प्रताप यादव होली के दिन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। इस बार उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिना हेलमेट के स्कूटी पर अपने एक साथी के साथ सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे-पीछे समर्थकों का हुजूम बाइक पर चल रहा था, और सभी पर होली के रंग लगे हुए थे। इस दौरान तेज प्रताप यादव सीएम आवास के पास से गुजरते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'पलटू चाचा' कहकर संबोधित करते हैं। उनके समर्थक 'तेज प्रताप भैया जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे, जिससे माहौल और भी गरम हो गया।तेज प्रताप यादव की यह हरकतें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर राजनीति में ताजा बहस शुरू हो गई है।
होली के दिन तेज प्रताप यादव अपने चाचा यानी सीएम नीतीश कुमार को खोजने के लिए निकल गए #Bihar #Holi #tejpratapyadav pic.twitter.com/Av35P1ZM23
— NBT Bihar (@NBTBihar) March 15, 2025
यह घटना एक बड़े मुद्दे की ओर इशारा करती है कि राजनीति में सत्ता का दुरुपयोग और दुरुपयोग कब और कैसे बढ़ सकता है?