नीतीश कुमार ने किया राष्ट्रगान का अपमान!: मैदान में उतना विपक्ष, विधानसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित…
पटना: बिहार की राजनीति में शुक्रवार को राष्ट्रगान के अपमान का मुद्दा पूरी तरह से हावी है। विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है आरजेडी के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी के लाडले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है।" इस मुद्दे पर सदन में भारी हंगामा हुआ, जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही महज 4 मिनट में स्थगित कर दी गई, जबकि विधान परिषद की कार्यवाही भी बाधित रही।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान राष्ट्रगान शुरू होने वाला था, लेकिन मुख्यमंत्री ने इशारों में इसे रोकने के लिए कहा। उन्होंने कहा, "पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा।" मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान रुकवा दिया।
इसके बाद मुख्यमंत्री स्टेडियम का चक्कर लगाने निकल गए और जब वे लौटे, तो दोबारा राष्ट्रगान शुरू हुआ। लेकिन इस दौरान नीतीश कुमार सावधान मुद्रा में खड़े रहने के बजाय लोगों का अभिवादन करते रहे।
वहां मौजूद अधिकारी उन्हें सावधान मुद्रा में रहने का संकेत देते रहे, लेकिन उन्होंने पत्रकारों की ओर देखकर हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने इसे राष्ट्रगान का अपमान करार दिया और नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
तेजस्वी यादव का हमला: 'PM के लाडले ने राष्ट्रगान का अपमान किया'
विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार के लिए कल काल दिवस था। पहली बार राष्ट्रगान का अपमान हुआ और पीएम मोदी ने एक भी ट्वीट नहीं किया। मुख्यमंत्री को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। राष्ट्रगान के अपमान पर तीन साल की सजा का प्रावधान है, इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।"
तेजस्वी ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम कहां हैं? जो लोग भारत माता की जय बोलते हैं, वे इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं?"
राबड़ी देवी का तंज: 'नीतीश का दिमाग खराब, बेटे को CM बनाएं'
विधान परिषद में हंगामे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "अगर नीतीश कुमार का दिमाग खराब हो गया है, तो उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए। वे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना सकते हैं, या किसी और को कुर्सी सौंप दें।"
राबड़ी देवी ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। जब वे विधान परिषद में बोल रही थीं, तो उनका माइक बंद कर दिया गया, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और माइक चालू करने की मांग की।