दिल्ली: BJP सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया देशद्रोही, बोले-मुझे यह शब्द कहने में कोई डर नहीं

Update: 2024-12-05 07:49 GMT

Sambit Patra Press Conference

BJP MP Sambit Patra called Rahul Gandhi Traitor : नई दिल्ली। बीजेपी के सांसद संबित पात्रा ने गुरूवार को दिल्ली में पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस दौरान सांसद संबित पात्रा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को देशद्रोही बताया है। BJP सांसद संबित पात्रा ने कहा कि, "राहुल गांधी 'सबसे बड़े देशद्रोही' हैं । मुझे यह शब्द कहने में कोई डर नहीं है... मुझे लोकसभा में विपक्ष के नेता को देशद्रोही कहने में कोई झिझक नहीं है।"

राहुल गांधी हैं 'सबसे बड़े देशद्रोही

पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, हम इस खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात करने जा रहे हैं जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। इस त्रिकोण में एक तरफ अमेरिका के जॉर्ज सोरोस हैं, अमेरिका की कुछ एजेंसियां ​​हैं, त्रिकोण का दूसरा पक्ष OCCRP नामक एक बड़ा न्यूज़ पोर्टल है। त्रिकोण का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण पक्ष राहुल गांधी हैं, 'सबसे बड़े देशद्रोही'।

राहुल गांधी पूरे देश को धोखा दे रहे 

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, ओसीसीआरपी एक वैश्विक मीडिया एजेंसी है, करोड़ों लोग जो कुछ भी प्रकाशित करते हैं उसे पढ़ते हैं। ओपन सोसाइटी फाउंडेशन इस एजेंसी का एक बड़ा फंडर है। यह जॉर्ज सोरोस की फाउंडेशन है। ऐसी एजेंसियां ​​उन लोगों के हित के लिए काम करती हैं जो उन्हें फंड करते हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी पूरे देश को धोखा दे रहे हैं। ओसीसीआरपी हुक्म चलाती है और राहुल गांधी उसका पालन करते हैं। 


Tags:    

Similar News