Bomb Threat: GD गोयनका सहित दिल्ली के 2 स्कूलों में बम की धमकी, सुबह आया मेल; बच्चों को भेजा घर
Delhi School Bomb Threat : दिल्ली। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित दो स्चूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने बताया कि, दोनों स्कूलों को मेल का जरिये ये धमकी भेजी गई है। फिलहाल मामले की तफ्दीश की जा रही है। बम की धमकी वाले मेल के बाद सावधानी बरतते हुए बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के दो स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। एक डीपीएस आरके पुरम में और दूसरा पश्चिम विहार में। स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है।अग्निशमन और पुलिस को सूचित किया गया। दोनों स्कूलों को सुबह धमकी भरे ईमेल मिले हैं। दिल्ली के स्कूलों को लगातार इस तरह की धमकियां मिल रही हैं।
पुलिस के अनुसार धमकी मेल में कहा गया कि, स्कूलों के कैंपस में बम प्लांट कर दिए गए हैं. अगर ये बम फटे तो बड़ा नुकसान होगा। बताया गया कि मेल भेजने वाले ने बम न फोड़ने के एवज में 30 हजार डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) मांगे। दिल्ली पुलिस IP एड्रेस और मेल भेजने वाले की जांच में जुटी हुई है।
इससे लगभग एक हफ्ते पहले रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। धमकी से पहले प्रशांत विहार में स्कूल के एक किलोमीटर के दायरे में कम तीव्रता वाला धमाका हुआ था। इसके बाद अभिभावकों को स्थिति की जानकारी दी गई और छात्रों को घर भेज दिया गया था।
डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी ने कहा, साउथ वेस्ट जिले के चार स्कूलों को बम की धमकी के संबंध में मेल मिला और दिल्ली भर में 40 से अधिक स्कूलों को कल रात 11.38 बजे मेल मिला। हमने तुरंत स्कूल प्रिंसिपलों से संपर्क किया और एसओपी का पालन किया। हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच चल रही है।