Asharam Bapu Parole: आसाराम बापू को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस वजह से 7 दिन की पैरोल पर आएंगे बाहर

Update: 2024-08-13 12:45 GMT

नई दिल्ली:आसाराम बापू से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है जहां पर राजस्थान हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए 7 दिन की पैरोल मंजूर की है। बताया जा रहा है कि, 11 साल में यह पहला मौका है जब आसाराम को इस तरह की कोर्ट से राहत मिली है। 

जानिए किस वजह से मिली पैरोल

आपको बताते चलें कि, राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को राहत दी है । इसके पीछे उनके इलाज का कारण माना जा रहा है। अदालत ने उपचार के लिए आसाराम की 7 दिन की पैरोल मंजूर की है। आसाराम को इलाज के लिए महाराष्ट्र ले जाया जाएगा। इसके लिए उनके साथ पुलिस तैनात रहेगी। 

11 साल से जेल में बंद है आसाराम 

आपको बताते चलें कि, यौन उत्पीड़न के मामले में 1 सितंबर, 2013 से जेल में बंद है और अब करीब 11 साल बाद पैरोल पर बाहर आने की अनुमति मिली है। इस मामले राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने उसकी अंतरिम पैरोल को मंजूर दी। बताते चलें की आसाराम की सजा अभी बरकरार है।

Tags:    

Similar News