मध्यप्रदेश की माटी के लाल शहीद विक्की पहाड़े जी की मृत्यु के शोक में डूबा पूरा प्रदेश, मुख्यमंत्री सहित इन बड़े नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि...
जम्मू कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए छिंदवाड़ा जिले के विक्की पहाड़े जी की मृत्यु की खबर सुन कर पूरा मध्यप्रदेश शोक मेंं डूबा है। शनिवार को पूंछ मेंं भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में विक्की पहाड़े जी शहीद हो गए। वीर शहीद मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के नोनिया-करबल गांव का रहने वाले थे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहीद विक्की पहाड़े पिछले महीने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने परिवार से मिलने गए थे और 18 अप्रैल को यूनिट में शामिल हुए थे।
कॉर्पोरल पहाड़े 2011 में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनका पांच साल का बेटा, पत्नी, मां और तीन बहनें हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक:
छिंदवाड़ा निवासी कॉर्पोरल पहाड़े जी का पार्थिव देह सोमवार को नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज पूर्वाह्न के सभी कार्यक्रम स्थगित कर, अपने सर्वोच्च कर्तव्य को निभाने वाले शहीद विक्की पहाड़े जी के निवास स्थान पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार के सदस्यों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले में अपने प्राण न्योछावर करने वाले, मां भारती के वीर सपूत, छिंदवाड़ा जिले का गौरव, शहीद विक्की पहाड़े जी की शहादत से हृदय व्यथित है। दु:ख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 6, 2024
आज पूर्वाह्न के सभी कार्यक्रम स्थगित… pic.twitter.com/BRcFTUVQzN
इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “हमें गर्व है अपने बहादुर जवान विक्की पहाड़े जी पर जो अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर बलिदान हो गये।
यह कायराना हरकत करने वालों को इसका परिणाम भुगतना होगा।
मैं वीर जवान को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूँ और परमपिता परमेश्वर से कामना करता हूं कि वह अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दें....”
हमें गर्व है अपने बहादुर जवान विक्की पहाड़े जी पर जो अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर बलिदान हो गये।
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 6, 2024
यह कायराना हरकत करने वालों को इसका परिणाम भुगतना होगा।
मैं वीर जवान को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूँ और परमपिता परमेश्वर से कामना करता हूं कि वह अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान… pic.twitter.com/RWDePK0b6r
मुख्यमंत्री मोहन यादव के आलावा मध्यप्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने वीर शहीद की बलिवेदी पर शोक जातया
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकियों में कायराना हमले में छिंदवाड़ा की माटी के लाल श्री विक्की पहाड़े जी के शहीद होने की दुःखद घटना से मन व्यथित है। भाजपा परिवार की ओर से वीरआत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) May 6, 2024
संवेदनशील मुख्यमंत्री अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर अमर… pic.twitter.com/XT8PdKPTPQ
प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम छोड़ सबसे पहले छिन्दवाड़ा के वीर जवान , अमर शहीद विक्की पहाड़े को श्रद्धासुमन अर्पित करने , उनके परिजनों को ढाँढस बँधाने , छिन्दवाड़ा पहुँचे...
— Narendra Saluja ( मोदी का परिवार ) (@NarendraSaluja) May 6, 2024
अफ़सोस जो कमलनाथ जी , नकुल नाथ चुनाव के समय… pic.twitter.com/OXERcaBBlu
जम्मू-कश्मीर के पूंछ में देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले छिंदवाड़ा जिले के लाल और मां भारती के वीर सपूत, वायुसेना के जवान कॉर्पोरल श्री विक्की पहाड़े जी का बलिदान कभी भी भुलाया नही जा सकेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) May 5, 2024
ईश्वर वीरात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों को यह…
Also Read: भारतीय सेना ने जारी किए दो आतंकियों के स्केच, 20 लाख का इनाम घोषित