UPPSC Exam: यूपी लोक सेवा आयोग ने RO-ARO एग्जाम के लिए समिति की गठित, इनकी रिपोर्ट के आधार पर होगा फैसला
UPPSC Exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा 2023 को लेकर गठित की गई समिति के सदस्यों की जानकारी दी है। यह समिति आरओ/एआरओ परीक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान रखते हुए एक रिपोर्ट पेश करेगी। इसी के आधार पर 'वन डे वन शिफ्ट' और नॉर्मलाइजेशन मेथड लागू करने या नहीं करने पर फैसला लिया जाएगा। कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी।
यूपी पीसीएस की तरह आरओ/एआरओ परीक्षा 'वन डे वन शिफ्ट' होगी या नहीं इस पर फैसला आयोग द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा। पिछले पांच दिनों से आरओ/एआरओ के अभ्यर्थी वन डे एग्जाम और नॉर्मलाइजेशन को हटाने की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है और अब वे रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
समिति में ये होंगे मेंबर
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सीनियर मेंबर कल्प राज सिंह की अध्यक्षता में बनी चार सदस्यीय कमेटी में प्रोफेसर डॉ. राम प्यारे, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला और रिटायर्ड पीसीएस प्रेम प्रकाश पाल शामिल हैं। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से कमेटी के सदस्यों की जानकारी दी है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने तक आयोग सभी पहलुओं पर विचार करेगा और उसके बाद जल्द ही परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी। यह परीक्षा पहले 22 और 23 दिसंबर 2024 को अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित होने वाली थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले आयोग ने एक नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 में कुल 10,76,004 अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। भर्ती की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी, गुणात्मक और शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आयोग ने एक समिति का गठन किया था। यह समिति सभी तथ्यों का समेकित अनुसंधान और विश्लेषण करेगी और सभी पहलुओं पर विचार करके अपनी विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपेगी। अब लाखों अभ्यर्थियों की नजरें इस समिति की रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।