उज्जैन: महाकाल लोक विस्तार के लिए शुरू हुई बुल्डोजर कार्रवाई, टूटेंगे निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 घर
Bulldozer Action for Mahakal Lok Expansion : उज्जैन। महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए मंदिर के 500 मीटर क्षेत्र में आने वाले 257 मकानों को हटाने की कार्रवाई शनिवार सुबह से शुरू हो गई। यहां 6 जेसीबी, 6 पोकलेन और अतिक्रमण रिमूवल गैंग के कर्मचारियों के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम तकिया मस्जिद क्षेत्र में मकानों को तोड़ने के लिए पहुंची है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
शुक्रवार रात कराई थी मुनादी
उज्जैन के जिला प्रशासन ने तकिया मस्जिद और आसपास के क्षेत्र में आने वाले करीब 257 मकानों को हटाना शुरू कर दिया है। इन्हें हटाने के लिए पहले ही मकान मालिकों को नोटिस दिए जा चुके थे। साथ ही बीती रात शुक्रवार को पुलिस द्वारा मुनादी भी कराई गई थी। यहां के कई लोगों को मुआवजे की राशि भी दी जा चुकी है, जिसके बाद कार्रवाई की शुरुआत हो गई।
जानकारी के अनुसार तकिया मस्जिद के आसपास के 257 मकानों को हटाया जाना है। इनमें से लगभग 7 मकानों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में प्रशासन इन घरों को छोड़कर बाकी मकानों का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। तकिया मस्जिद के आसपास रहने वाले लोगों को मकान खाली करने के लिए लगभग 32 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। बाकी को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है।
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया, अधिग्रहण के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कानून-व्यवस्था और विरोध की स्थिति न बने, इसीलिए यहां पर 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं।
वहीं एडीएम अनुकूल जैन का कहना है कि महाकाल लोक के अंतर्गत आने वाले शक्तिपथ में भू-अर्जन का आदेश पारित किया गया है। इस स्थान पर महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण का कार्य होगा। वर्तमान में 250 सुरक्षा बल, 10 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस का बल इस स्थान पर तैनात है।