MP Road Accident: कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार कंटेनर से भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत

Update: 2025-01-28 06:50 GMT
Road Accident

Road Accident 

  • whatsapp icon

Road Accident : सागर। कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार की कंटेनर से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए हैं। यह हादसा राहतगढ़ थाना क्षेत्र के भोपाल रोड 28 जनवरी तड़के सुबह हुआ है। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार और कंटेनर की टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि, कार को काटकर बॉडी बाहर निकाली गई है। शवों को राहतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, धार जिले के धर्मपुरी निवासी छह दोस्त कार से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मसूरयाई के मोड पर तड़के सुबह करीब चार बजे उनकी कार सामने से आ रहे कंटेनर से जा टक्कर हो गई। कार हाई स्पीड में जिसकी वजह से कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

मृतकों की पहचान धार निवासी 44 वर्षीय अजय जायसवाल, 40 वर्षीय अप्पू उर्फ अरविंद कानून और 45 वर्षीय देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वहीं आशीष जायसवाल , सनी जायसवाल और दिनेश केवट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों घायलों को राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।  


Tags:    

Similar News