ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विवि का मामला: छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी डॉ. मैथ्यू को हटाया, संचालनालय में अटैच…

ग्वालियर। छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन प्रताड़ना के आरोपी राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. साजन कुरियन मैथ्यू के खिलाफ शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शासन ने मैथ्यू को विश्वविद्यालय से हटाते हुए संचालनालय में अटैच कर दिया है। मैथ्यू के विरुद्ध विवि की आंतरिक परिवाद समिति जांच भी कर रही है। उधर, पुलिस भी आरोपी की तलाश में है।
उल्लेखनीय है कि राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विवि में फाइन आर्ट के संकायाध्यक्ष मैथ्यू पर उन्हीं के संकाय की छात्राओं ने छेड़छाड़ और यौन प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस मामले को लेकर आंदोलन भी किया और मैथ्यू को निलंबित करने की मांग की।
इस बीच पीड़ित छात्राओं ने थाना झांसी रोड पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने छात्राओं की फरियाद पर आरोपी मैथ्यू के विरुद्ध छेड़छाड़ और यौन प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया। इधर, विवि प्रशासन ने भी इस मामले में आंतरिक परिवाद समिति गठित कर मामले की जांच उसे सौंप दी। समिति ने छात्राओं के बयान दर्ज कर लिए थे लेकिन आरोपी सहायक प्राध्यापक डॉ मैथ्यू बार-बार बुलाए जाने के बाद भी समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुए।
इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने मंगलवार को डॉ मैथ्यू को विश्वविद्यालय से हटाते हुए संस्कृति संचालनालय में अटैच कर दिया है। आदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी मंगलवार को ही उन्हें रिलीव कर दिया। डॉ मैथ्यू चिकित्सा अवकाश पर थे और उन्होंने छुट्टी बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। विवि प्रशासन ने उनका आवेदन भी संचालनालय भेज दिया है। अब इस बारे में संचालनालय ही फैसला करेगा। चूंकि मैथ्यू के खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज है, सो पुलिस भी उनकी तलाश कर रही है।