IND vs ENG 2nd ODI: हिटमैन की वापसी का जश्न, इंग्लैंड ने सातवीं बार टेके घुटने, भारत ने कटक में जीता दूसरा वनडे...
इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी जारी
32 ओवर खत्म हो चुके हैं, और इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं। टीम अच्छी लय में नजर आ रही है।
हर्षित ने ब्रूक को किया आउट
इंग्लैंड को तीसरा झटका 30वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा, जब हैरी ब्रूक 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हर्षित राणा की गेंद पर शुभमन गिल ने उनका कैच लपका।
इंग्लैंड ने 27 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन जोड़े
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 2 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं।
सर रविंद्र जड़ेजा
Ravindra Jadeja strikes in his very first over!
He gets the wicket of Ben Duckett, who departs for 65.
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEiE7#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/qxVJ0xpJ5R— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
बेन डकेट ने 65 रन की पारी खेलकर गंवाया अपना विकेट
इंग्लैंड ने 16वें ओवर में अपना दूसरा विकेट गंवाया, जब बेन डकेट 56 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा की गेंद पर उन्होंने शॉट खेला, लेकिन हार्दिक पंड्या ने कैच लपक लिया। डकेट ने अपनी फिफ्टी 36 गेंदों में पूरी की थी, जो उनके करियर की छठी अर्धशतक थी।
टीम इंडिया को मिली पहली सफलता, फिल सॉल्ट पवेलियन लौटे
बेन डकेट ने जड़ा शानदार अर्धशतक, जबकि डेब्यूटेंट वरुण चक्रवर्ती ने अपना पहला विकेट लिया, सॉल्ट 26 रन बनाकर आउट
6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर
इंग्लैंड की टीम ने शुरुआती 6 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 39 और फिल सॉल्ट 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव
इंग्लिश टीम ने दूसरे वनडे के लिए तीन बदलाव किए हैं। मार्क वुड, गस एटकिंसन और जिमी ओवरटन की वापसी हुई है जिससे टीम को अतिरिक्त गति और गेंदबाजी विकल्प मिले हैं।
कोहली की वापसी लेकिन जायसवाल बाहर
भारतीय टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है, जबकि वरुण चक्रवर्ती अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। कोहली की वापसी के कारण यशस्वी जायसवाल को बाहर किया गया है वहीं वरुण को मौका देने के लिए कुलदीप यादव को आराम दिया गया है।
वनडे फॉर्मेट में पहली बार खेलेंगे वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती को वनडे टीम में जगह मिली है। वह इस मैच में अपना डेब्यू करेंगे। हाल ही में टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।