Yash Rathi: स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी पर FIR दर्ज, वार्षिक उत्सव में की थी अश्लील बात
FIR lodged Against stand-up comedian Yash Rathi : भिलाई। छत्तीसगढ़ के IIT भिलाई में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने अश्लील बात की थी जिस पर अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि, यश राठी द्वारा हिंदी के अपशब्दों और गालियों के इस्तेमाल ने दर्शकों को चौंका दिया, जिसमें छात्र, प्रोफेसर, परिवार और मेहमान शामिल थे।
ये है मामला
दरअसल, स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी का सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, ये वीडियो भिलाई के आईआईटी के वार्षिक उत्सव का है। इस वीडियो में यश राठी आपत्तिजनक जोक क्रैक कर रहे है जिसे सुनकर कॉलेज के प्रोफेसर्स और कई अभिभावक कान में ऊँगली डालकर है। वहीं दूसरी तरह युवा जोक सुनकर हूटिंग कर रहे है।
BJYM और NSUI ने की शिकायत
इस वायरल वीडियो पर सोमवार को BJYM और NSUI ने इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने कॉमेडियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। BJYM की शिकायत पर जेवरा सिरसा पुलिस ने यश राठी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296 (अश्लील हरकतें) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच शुरू
दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई में एक शो के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए स्टैंड-अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अब कभी नहीं होगा स्टैंड-अप कॉमेडी शो का आयोजन
इस पूरी घटना पर IIT भिलाई के निदेशक राजीव प्रकाश ने कहा कि, वार्षिक उत्सव के दौरान स्टैंड-अप कॉमेडी कार्यक्रम आयोजित किया था, लेकिन कलाकारों द्वारा ऐसी भाषा का इस्तेमाल कभी नहीं किया गया था। जब यश राठी ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया तो हम हैरान रह गए। प्रबंधन ने अब फैसला किया है कि संस्थान में कभी भी स्टैंड-अप कॉमेडी शो का आयोजन नहीं किया जाएगा।