CG News: बीमारियों की जांच और निदान में मिलेगी एआई से मदद, मेडिसिन विशेषज्ञों ने चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे नवाचार को किया साझा
रायपुर। मेडिसिन अपडेट 2025 का वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में शनिवार को हुआ। यह आयोजन मेडिसिन विभाग के द्वारा किया गया। इस सम्मेलन में राज्यभर के मेडिसिन विभाग के नामी चिकित्सकों ने जुटकर चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे नये अपडेट (नवाचारर) को साझा किया। मेडिसिन अपडेट 2025 का उद्घाटन मुख्य अतिथि आयुष विवि के पूर्व कुलपति डॉ जीबी गुप्ता ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग नेहरू चि. महाविद्यालय के डॉ शशांक गुप्ता, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ विवेक चौधरी, अंबेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष सोनकर एवं आयोजन अध्यक्ष तथा विभागाध्यक्ष मेडिसिन डॉ डीपी लकड़ा उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीन डॉ. विवेक चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति पर चर्चा करने के लिए अग्रणी विशेषज्ञों, चिकित्सकों और शोधकर्ताओं को एक साथ लेकर आया है। अधीक्षक डॉ संतोष सोनकर ने कहा कि यह सभी चिकित्सकों के लिए चिकित्सा जगत में भविष्य की चुनौतियों के साथ-साथ अवसरों पर चर्चा करने का एक शानदार अवसर है।
वहीं डॉ डीपी लकड़ा ने मेडिसिन अपडेट 2025 को स्नातकोत्तर चिकित्सा छात्रों के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि आयोजन समिति ने सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए, सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए बहुत प्रयास किए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यशाला में हैदराबाद के मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. अतुल हर्ष हिरानी, मुंबई के मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. आलोक डी. मोदी, इंदौर के मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. भरत साबू मुख्य वक्ता रहे।
संचार क्रांति के क्षेत्र में उन्नत प्रौद्योगिकी एआई पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने बताया कि आने वाले समय में बीमारियों की जांच और निदान में एआई से काफी मदद मिलेगी। भविष्य में अलग-अलग एआई सिस्टम और एप्लीकेशन को हेल्थ केयर फैसिलिटी के सुधार में उपयोग किया जा सकेगा। इस कार्यक्रम में मेडिसिन अपडेट में मेडिसिन विभाग के कंसल्टेंट डॉ आरएल खरे, डॉ वाई मल्होत्रा, डॉ आरके पटेल, डॉ अर्चना टोप्पो, डॉ एम पाटिल, डॉ प्राची दुबे, डॉ एच वर्मा, डॉ नेमेश साहू, डॉ सुजय त्रिवेदी, डॉ अनुषा चौहान, डॉ ज्योति बंजारे एवं डॉ वेदब्यास चौधरी उपस्थित रहे। यहां मेडिसिन के बहुविशेषज्ञता के क्षेत्र जैस कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, न्यूरोलॉजी तथा रूमेटोलॉजी के विशेषज्ञ शामिल हुए हैं।
इन्होंने भी रखे अपने विचार
इसी कड़ी में एम्स रायपुर के रूमेटोलॉजिस्ट डॉ जॉयदीप सामंत, एनएच. एमएमआई हॉस्पिटल के कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ एचपी सिन्हा, एम्स रायपुर के जनरल मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ विनय आर. पंडित, पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ स्मित श्रीवास्तव एवं डॉ. अंकित शर्मा ने भी अपने विचार रखे।