CG News: मुख्यमंत्री साय बोले- कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार और कुशासन के साथ किसानों को दिया धोखा...

-थोपे गए मेयर एक जमीनी कार्यकर्ता से हार गए। -राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित किया;

Update: 2025-02-28 17:21 GMT

रायपुर, स्वदेश। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्ववर्ती कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और कुशासन के साथ किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने प्रचार के नाम पर जनता के पैसे की बर्बादी करने के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन भी किया है।

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में ही नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप सोचिए ऐसी स्थिति क्यों बनी है, यह आपके पांच वर्षों के कुशासन और अराजकता पर जनता का जवाब था। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने महापौर का अप्रत्यक्ष चुनाव इसलिए करवाया ताकि योग्य प्रत्याशी की जगह अपने गुट के अपने कृपापात्र को महापौर बनवा दिया जाए। आखिर में थोपे हुए मेयर पार्षद का चुनाव भी हमारे एक जमीनी कार्यकर्ता से हार गए।

जहां का पानी स्त्रोत नहीं था, वहां बनी टंकियां

मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने वहां टंकियां और पाइपलाइन बिछा दी, जहां पानी का स्रोत ही नहीं था। मुख्यमंत्री ने पीएससी में परीक्षा घोटाला का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों का चयन हुआ, जिससे युवाओं के सपने टूट गए। सर्वाधिक चर्चित महादेव एप घोटाले का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार के संरक्षण में सट्टे और ग़ैर-क़ानूनी धंधों को बढ़ावा मिला। वहीं शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुचाया, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला।

कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया अंशदान

प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 18 लाख लोगों को मकान मिलने थे, लेकिन राज्य सरकार ने अपना अंशदान नहीं दिया। जिससे गरीबों को नुकसान हुआ, वहीं पांच साल के कार्यकाल के दौरान नक्सलवाद से निपटने में गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिससे नक्सल समस्या बनी रही।

गौठान योजना का भी जिक्र

मुख्यमंत्री ने भूपेश सरकार की गौठान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने गौठानों और गोबर खरीदी के बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन जब जांच की गई तो वहां नील बटे सन्नाटा था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारों पर किए दमन का जिक्र करते हुए कहा कि जो पत्रकार भ्रष्टाचार उजागर करते थे, उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता था, जेल में डाल दिया जाता था।

बोली का जवाब बोली से और गोली का जवाब गोली से

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश में नक्सलवाद के सफाए की समय सीमा मार्च 2026 रखी है हम इस अवधि तक पूरे छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया कर देंगे। सरकार ने बोली का जवाब बोली से और गोली का जवाब गोली से देने का निश्चय किया है।

राज्य में छावा ट्रैक्स फ्री

सीएम साय ने कहा, इतिहास की किताबों में मुगलों के हर बादशाह का एक चैप्टर होता था। वहीं मराठा छत्रपतियों को केवल एक चैप्टर में निपटा दिया जाता था. कुछ महीनों पहले स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म आई थी, इसमें वीर सावरकर के कठिन संघर्ष को दिखाया गया है। अभी छावा फिल्म आई है, जिसे राज्य सरकार ने टैक्स फ्री किया है।

छत्तीसगढ़ पवैलियन को सभी ने सराहा

सीएम ने कहा, हमें इस बात की विशेष रूप से खुशी है कि प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने वाले हमारे श्रद्धालुओं के लिए हमने छत्तीसगढ़ पवैलियन में विशेष व्यवस्था की। साढ़े चार एकड़ में फैले इस पवैलियन में लोगों के रूकने, खाने-पीने की सुविधा थी, सबने इसे विशेष रूप से सराहा। मैं आपका विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहता हूं। आपने हम सबको महाकुंभ में आमंत्रित कर दिव्य स्नान के पुण्य लाभ का अवसर दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गंगा में डूबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या, खाना मिलता है क्या। मैं कांग्रेस के अपने भाइयों को कहता हूं कि 66 करोड़ भारतीय जो महाकुंभ गये, अपनी सुख-समृद्धि की कामना के लिए वहां नहीं गए थे। वे तो गंगा मैया की भक्ति में यहां गए थे, जो लोग पैसे-कौड़ी की भाषा समझते हैं वो कभी भी आस्था की भाषा नहीं समझ सकते।

Tags:    

Similar News