CG News: जय व्यापार को 53 संघों का समर्थन, एकता पैनल पांच को तय करेगी प्रत्याशी...
रायपुर, स्वदेश। राज्य में निकाय चुनाव की गूंज थमते ही अब व्यापारियों के महासंग्राम की गूंज सुनाई देने लगी है। व्यापारिक गुटों द्वारा अब चुनावी रणनीति बनाई जाने लगी है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यापारिक संघों का समर्थन लेने की कोशिश हो रही है। 14 अप्रैल से चेंबर आफ कामर्स का चुनाव शुरू होने वाला है और छह मई को इसका परिणाम भी आ जाएगा।
इस बार का चेंबर चुनाव और धमाकेदार होने की संभावना है। अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष प्रत्याशियों का चयन कर चुकी जय व्यापार पैनल ने जहां अपना समर्थन जुटाने का अभियान और तेज कर दिया है। वहीं अब दूसरा व्यापारी गुट व्यापारी एकता पैनल भी सक्रिय हो गया है। व्यापारी एकता पैनल का कहना है कि पांच मार्च को उसके पंच कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में वह अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। जय व्यापार पैनल के विक्रम सिंहदेव ने बताया कि उसे व्यापारिक संघों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और अब तक 53 व्यापारिक संघों का समर्थन मिल चुका है। वहीं व्यापारी एकता पैनल ने भी शुक्रवार को बैठक की। पैनल का कहना है कि पांच मार्च को पंच कमेटी की बैठक होगी और इस बैठक में प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। एकता पैनल ने शुक्रवार को हुई बैठक में पंच कमेटी का भी गठन किया।
विचारधारा व उद्देश्यों को चलाने चलाया जाएगा अभियान
जय व्यापार पैनल की बैठक शुक्रवार को पैनल के संरक्षक महेंद्र धाड़ीवाल के निवास पर हुई। इसमें चुनावी की रणनीतियों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही तैयारियों पर चर्चा की गई। पैनल के विक्रम सिंहदेव ने बताया कि जय व्यापार पैनल व्यापारियों की आवाज को सश्कत करने प्रयासरत है। प्रदेशके प्रत्येक व्यापारी तक विचारधारा और उद्देश्यों को पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाने की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में अमर पारवानी, अजय भसीन, उत्तम गोलछा, जितेंद्र दोशी, राजेंद्र जग्गी सहित बड़ी संख्या में पैनल के सदस्य थे।
पंच कमेटी का हुआ गठन
व्यापारी एकता पैनल की बैठक शुक्रवार को पंजाब पैलेस में हुई। पंच कमेटी का गठन हुआ। पंच कमेटी में संयोजक तिलोकचंद बरडिय़ा, विजय अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी, हरचरण सिंह साहनी, सतीश थौरानी, सरल मोदी, सुशाल अग्रवाल व विजय मुकीम है। बैठक में अध्यक्ष पर पद संभावित नामों में चर्चा हुई। अध्यक्ष के लिए सतीश थौरानी, विजय अग्रवाल, चेतन तारवानी, सरल मोदी, राधाकिशन सुंदरानी पर चर्चा हुई। पांच मार्च को प्रत्याशियों की घोषणा होगी।