Diljit Dosanjh Concert: सिंगर दिलजीत दोसांझ को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नसीहत, कॉंसर्ट में इन बातों का रखें ध्यान
CCPCR advice to Singer Diljit Dosanjh : चंडीगढ़। चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) ने सिंगर दिलजीत दोसांझ (Singer Diljit Dosanjh) को 14 दिसंबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में होने वाले उनके लाइव शो के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। आयोग की तरफ से पटियाला पैग, 5 तारा ठेके और केस जैसे गानों को न गाने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने की बात कही गई है।
जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वयस्कों को 140 डीबी से अधिक ध्वनि दबाव स्तर वाली ध्वनि के संपर्क में नहीं आना चाहिए। बच्चों के लिए स्तर को 120 डीबी तक कम कर दिया गया है। यह सलाह दी जाती है कि लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर न बुलाएं, जहां ध्वनि दबाव स्तर 120 डीबी से अधिक है, जो बच्चों के लिए हानिकारक है।
इन गानों से बचें
पटियाला पैग, 5 तारा, केस आदि गीतों को गाने से बचें, भले ही उनमें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्दों का प्रयोग किया गया हो। ये गाने संवेदनशील उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं। कृपया सुनिश्चित करें कि 25 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब न दी जाए, जो जेजे अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडनीय है, इसलिए आपसे अनुरोध है कि बच्चों के सर्वोत्तम हित में आयोग द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करें।
तेलंगाना सरकार ने भेजा था नोटिस
गौरतलब है कि, इससे पहले जब तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत (Diljit Dosanjh) को नोटिस भेजा था। नोटिस में कहा गया था कि, वह ऐसा कोई गाना नहीं गाएंगे जिसमें शराब या नशे को प्रमोट किया जाए। इसके बाद दिलजीत ने हैदराबाद में शो के दौरान सरकार पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि, वह शराब के गाने नहीं गायेंगे, लेकिन उनकी एक शर्त है कि सरकार शराब के ठेकों को बंद करवा दे। जिस शहर में जिस दिन उनका कॉन्सर्ट हो, उस दिन वहां शराब के सारे ठेके बंद कर दिए जायें। वह शराब के गाने नहीं गाएंगे।