PARTH Scheme Launched: CM यादव ने पार्थ योजना का किया शुभारंभ, बोले- अब स्वर्णिम भविष्य की नींव होगी तैयार

Update: 2025-01-08 09:40 GMT

PARTH Scheme Launched

CM Mohan Yadav Launched PARTH Scheme : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार 8 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह में सहभागिता एवं 'पार्थ' (Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना का शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, इस योजना के द्वारा निश्चित ही स्वर्णिम भविष्य की नींव तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, प्रदेश के युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ ही भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में भर्ती के लिए शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से प्रारंभ यह योजना निश्चित ही स्वर्णिम भविष्य की नींव तैयार करेगी। इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग जी सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।

क्या है पार्थ योजना?

मध्य प्रदेश के युवाओं को पुलिस एवं आर्मी में रोजगार तथा देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिये पार्थ (PARTH Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवाओं को शारीरिक दक्षता (फिजिकल टेस्ट), लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिये प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जाएगा। 

ये है पार्थ योजना की योग्यता?

शारीरिक दक्षता (फिजिकल टेस्ट) के लिये निश्चित मानदेय पर रखे जाने वाले प्रशिक्षक की न्यूनतम अर्हता बीपीएड/बीपीई/एनआईएस डिप्लोमा एवं राज्य स्तर का एथलेटिक खेल का खिलाड़ी होना अनिवार्य है।

लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिये विषय विशेषज्ञ शासकीय और अर्द्धशासकीय शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी की सेवाएं पार्ट टाइम ली जायेगी।

स्थानीय स्तर पर विषय विशेषज्ञ की सेवाएं शासकीय/अर्द्ध शासकीय शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी के अलावा अन्य योग्य व्यक्ति की सेवाएं लेने का निर्णय खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति द्वारा लिया जायेगा।

प्रदेश के सभी युवाओं को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने के लिए एमपीवायपी पोर्टल (MPYP Portal) तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है। यह प्लेटफार्म प्रदेश के सभी युवाओं के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां युवा अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे।

युवा प्रेरक अभियान में गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी (GYAN) के कल्याण में प्रेरक युवाओं का योगदान विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। युवा प्रेरक अभियान उन सशक्त और समृद्ध युवाओं को एक मंच प्रदान करेगा, जो समाज को प्रेरित कर सकते हैं।


Tags:    

Similar News