Cold Wave Alert: मध्य प्रदेश में आज कोल्ड वेव और बारिश का अलर्ट , जानें भोपाल IMD का ताजा अपडेट
MP Cold Wave Alert : भोपाल। मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने की वजह से एक बार फिर मौसम बदल गया है। इससे राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी (light drizzle) देखी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मौसम में और बदलाव हो सकता है।
इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए कुछ जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। छतरपुर , टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में घना कोहरा (dense fog) और भोपाल, सीहोर , रतलाम और शाजापुर में कोल्ड डे (cold day) और शीतलहर (cold wave) का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी , रीवा , मऊगंज और मैहर में मध्यम कोहरा हो सकता है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें शिवपुरी , ग्वालियर , दतिया, भिंड , मुरैना , श्योपुरकलां , मंदसौर और नीमच जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना , श्योपुरकलां , शिवपुरी, छतरपुर , टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में मध्यम कोहरे का असर रहने की संभावना है। जबकि रीवा , मऊगंज , सतना , सीधी , सिंगरौली और मैहर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का असर देखा जा सकता है।