CG Constable Suicide: नक्सल प्रभावित बस्तर में तैनात आरक्षक ने किया सुसाइड, पेड़ पर लटका मिला शव
Suicide Case
CG Police Constable Suicide : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित माने जाने वाले बस्तर जिले में तैनात आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है। आरक्षक के शव जनागल में पेड़ पर लटका हुआ मिला है। मृतक आरक्षक की पहचान नवलेश कश्यप (25 वर्ष) के रूप में हुई है। नवलेश बस्तर के बड़ांजी थाने में पदस्थ थे।
जानकारी के अनुसार, आरक्षक नवलेश कश्यप का शव टाकरागुड़ा के जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पंचनामा किया और उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
नवलेश कश्यप बड़ांजी थाने में तैनात आरक्षक थे। इससे पहले वह डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से मामले की जांच की मांग की।
पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी सुरागों को जांच के दायरे में लिया है। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस संभावित कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। शव को मेडिकल कॉलेज भेजकर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद और स्पष्ट जानकारी सामने आ सकती है।
नवलेश कश्यप के परिजनों ने पुलिस से मामले की गहन जांच करने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि नवलेश के व्यवहार में हाल ही में कोई बदलाव नहीं देखा गया। आत्महत्या कैसे कर ली समझ नहीं आ रहा।