छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: आज नहीं होली के बाद चैतन्य से होगी, ED ने भेजा समन
ED summons to Chaitanya Baghe
ED summons to Chaitanya Baghel : रायपुर। कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के बाद अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। शराब घोटाला केस में ईडी ने चैतन्य को समन भेजा है। चैतन्य बघेल को 15 मार्च को ईडी दफ्तर में तलब किया गया है। इस दौरान ईडी चैतन्य बघेल से पूछताछ करेगी। बता दें कि, इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ मंगलवार को की जाएगी।
सोमवार को ईडी ने बघेल निवास सहित 14 ठिकानों में छापेमारी की थी। भिलाई-3 स्थित वसुंधरा नगर निवास और रायपुर निवास पर शराब घोटाला मामले में ईडी ने रेड मारी थी। दो गाडिय़ों में पहुंची अफसरों की टीम ने घर पर कई दस्तावेजों की जांच की। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल से पूछताछ भी हुई। प्रदेशभर के 14 जगहों पर ईडी ने कार्रवाई की थी।
शराब से काली कमाई को लेकर कार्रवाई रेड को लेकर ईडी ने प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें कहा गया कि ईडी छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले के संबंध में 14 स्थानों (दुर्ग जिले में) पर पीएमएलए के तहत तलाशी ले रहा है।
जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल का आवास और करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल का आवास भी शामिल है। ईडी को पता चला है कि चैतन्य बघेल शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय के प्राप्तकर्ता भी हैं। इसमें अपराध की कुल आय लगभग 2161 करोड़ रुपये है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है।
ईडी ने 6 मोबाइल किए जब्त
ईडी के अधिकारियों ने दस्तावेज जब्त किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से फाइलें जब्त की हैं। यह भी पता चला है कि 6 मोबाइल को भी सिम कार्ड सहित जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम मोबाइल से बातचीत के डिटेल खंगालेगी।