देश में 1 करोड़ बच्चों को लगा कोरोना टीका, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

Update: 2022-01-05 10:35 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना से बचाव के लिए 15-18 साल के बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक करोड़ से ज्यादा बच्चों को पहला टीका लग चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को ट्वीट करके बधाई दी। उन्होंने जानकारी दी कि तीन दिन में एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने टीका लगवा लिया है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में टीकाकरण को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा योग्य बच्चों को टीकाकरण के लिए आना चाहिए।


Tags:    

Similar News