भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 26506 केस, 475 मरीजों की मौत

Update: 2020-07-10 07:03 GMT

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 26,506 मामले सामने आए और इस वैश्विक महामारी से 475 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,93,802 हो गई है। इसमें 2,76,685 एक्टिव केस हैं। अभी तक 4,95,513 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 21,604 मरीजों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोविड-19 के मंत्रियों के समूह की 18 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुरुवार को कहा, "कुछ स्थानीयकृत जगहों पर संक्रमण अधिक है, लेकिन भारत में कोई समुदायिका प्रसार नहीं है।" स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग के एक दिन बाद भारत में बुधवार को 25,724 नए संक्रमणों के साथ कोविड -19 मामलों में सबसे बड़ा एकल-दिवस स्पाइक देखा गया, पहली बार 24 घंटों में 25,000 से अधिक नए मामले सामने आए। एचटी के कोविद -19 के डैशबोर्ड के अनुसार, गुरुवार रात तक कोविड -19 के 794,117 मामलों की पुष्टि हो गई थी और 25,5871 लोगों की मौत हो गई थी और गुरुवार को 25,587 लोगों की मौत हो गई थी।

सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि देश में कोविद -19 के कारण मरने वाले सभी लोगों में से 85% 45 वर्ष से अधिक आयु के थे। 60 और 74 वर्ष की आयु के बीच के लोग, जो जनसंख्या का केवल 8% हैं, सबसे बड़ा अनुपात 39% बनाते हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 24,879 मामले सामने आए और इस वैश्विक महामारी से 487 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,67,296 हो गई है। इसमें 2,69,789 एक्टिव केस हैं। अभी तक 4,76,378 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 21,129 मरीजों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा है कि 8 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,07,40,832 सैंपल का टेस्ट किया गया। इनमें से 2,67,061 सैंपल का टेस्ट कल किया गया।

Tags:    

Similar News