नई दिल्ली। केरल के कोझीकोड स्थित करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना में दोनों पायलट समेत मरने वालों की संख्या शनिवार सुबह तक 18 हो गई है। लैंडिंग करते समय दो टुकड़ों में बंटकर 35 फीट नीचे खाई में गिरे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के मलबे से सभी लोगों को बाहर निकालने का काम देर रात पूरा कर लिया गया। दिल्ली-मुंबई से भेजी गईं एयर इंडिया और एएआई की राहत टीमें आज तड़के केरल पहुंच गईं हैं। एएआईबी, डीजीसीए और फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने इस आज सुबह पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
मलप्पुरम जिला कलेक्टर के. गोपालकृष्णन ने आज सुबह कोझीकोड विमान दुर्घटना में 18 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंधन ने देर रात ही दोनों पायलटों की मौत होने की पुष्टि कर दी थी। कोझिकोड एयरपोर्ट अथारिटी के अनुसार सभी लोगों को प्लेन के मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। यानी केरल विमान हादसे में बचाव अभियान पूरा करके घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से हादसे की जानकारी लेने के बाद देर रात ही विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन को स्पेशल फ्लाइट से कोझिकोड रवाना कर दिया था। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि इस दुर्घटना में अब तक दोनों पायलटों सहित 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पतालों में हैं, अन्य लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर विमान में आग लग गई होती तो हमारा काम और भी मुश्किल हो जाता।
केरल विमान हादसे पर दुबई दूतावास ने दुख जताया है और आज किसी भी सहायता के लिए खुला रखने की घोषणा की है। भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने अमेरिकी मिशन की ओर से विमान दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि पीड़ितों और उनके प्रियजनों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं। चीनी दूत ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। केरल विमान हादसे पर इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन ने भी दुख जताया है। भूटान के विदेश मंत्री ने दुर्घटना के लिए गहरा शोक जताते हुए कहा कि मेरी प्रार्थना उन यात्रियों और चालक दल के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंधन ने सभी यात्रियों और परिवार के सदस्यों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए दिल्ली और मुंबई से दो विशेष राहत उड़ानों की व्यवस्था की है। एएआईबी, डीजीसीए और फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट इस घटना की जांच करने के लिए आज सुबह पहुंच गए हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजी), नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और एयर नेविगेशन सेवा के सदस्य कल कोझिकोड में हुई फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग को लेकर आज दिल्ली में बैठक करेंगे। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज करीपुर एयरपोर्ट का दौरा करेंगे।