केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लोक सभा में ओमीक्रोन पर दिया बयान, कही ये..बात

Update: 2021-12-02 13:18 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को लोकसभा में ओमिक्रोन वेरिएन्ट को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा की COVID के दौरान मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए वंदे भारत से 1.83 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। हमने वर्तमान में 31 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है, और 10 और प्रस्तावित किए गए हैं।

उन्होने कहा की कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन एक झटका है जिससे दुनिया भर के देशों को बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 11 देशों को जोखिम वाले देशों की लिस्ट में शामिल किया है। सिंधिया ने सदन को बताया कि पिछले छह महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उड़ानों को धीरे-धीरे बढ़ाने का हमारा प्रयास रहा है।

बता दें की कोरोना का नया वेरिएंट सामने आने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को 15 दिंसबर से शुरू होने वाली नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को टाल दिया है।  डीजीसीए ने जल्द नई तारीखों के ऐलान की घोषणा की है। इन उड़ानों को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निलंबित किए जाने के लगभग 20 महीने बाद यह फैसला लिया गया था।


Tags:    

Similar News