केंद्र ने राज्यों से मांगी दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की जानकारी
नईदिल्ली। केन्द्र सरकार राज्यों में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई मौत के आंकड़े बताएगी। इस संबंध में केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन से कमी से हुई मौतों का ब्योरा मांगा है। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार मानसून सत्र में संसद में आंकड़े पेश कर सकती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सभी राज्यों से कोरोना के कारण हुई मौतों में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत का विवरण मांगा है। 13 अगस्त को मानसून सत्र खत्म होने से पहले यह आंकड़े संसद में रखे जा सकते हैं। इससे पहले संसद में भी स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा था कि किसी की भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है।