चक्कर खाकर गिरा वायुसैनिक मोदी ने रुककर जाना हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सेशल्ज के राष्ट्रपति डैनी फॉरे के स्वागत के लिए राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे।;

Update: 2018-06-26 07:08 GMT

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सेशल्ज के राष्ट्रपति डैनी फॉरे के स्वागत के लिए राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। तेज गर्मी और लगातार धूप के कारण इस दौरान राष्ट्रपति के स्वागत के लिए खड़े वायुसेना के एक गार्ड की तबीयत बिगड़ गई। लू लगने के कारण स्वागत समारोह के दौरान गार्ड गिर पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने रुककर गार्ड के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सेशल्ज के राष्ट्रपति डैनी फॉरे भारत दौरे पर पहुंचे हैं। उनका औपचारिक स्वागत राष्ट्रपति भवन में किया गया। इस दौरान चिलचिलाती धूप में खड़े रहने के कारण वायुसेना के एक गार्ड की हालत खराब हो गई और वह गिर पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी जवान से कहा कि वह अपनी सेहत का खयाल रखे। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कुछ मिनट जवान के पास रुकने के बाद मोदी अपने आधिकारिक आवास के लिए रवाना हो गए।


Similar News