देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 19 लाख के पार
- रिकवरी रेट बढ़ कर हुआ 67.19 प्रतिशत
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 19 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 52 हजार 509 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 19,08,255 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 857 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 39,795 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 5,86,244 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 51,706 मरीज स्वस्थ हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। साथ ही कोरोना से अबतक 12,82,216 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 67.19 प्रतिशत हो गया है।