विजय शाह का कड़ा कदम: महिला से दुर्व्यवहार पर नायब तहसीलदार को किया लाइन अटैच

Update: 2025-01-18 18:11 GMT

Vijay Shah's strict action

रतलाम। आज शनिवार को रतलाम दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री विजय शाह का गुस्सा तब उभर आया, जब एक महिला नायब तहसीलदार के पास अपनी समस्या लेकर गई, लेकिन उसे उचित व्यवहार नहीं मिला। इसके बाद मंत्री ने तुरंत नायब तहसीलदार को लाइन अटैच करने का आदेश दिया।

जनकल्याण के पर्व में जनता के अधिकारों का होगा संरक्षण: विजय शाह

प्रभारी मंत्री विजय शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिशा-निर्देशों के तहत जनकल्याण का पर्व चल रहा है, जिसमें गरीबों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए और जनता को सम्मान मिलना चाहिए। यदि अधिकारी जनता के साथ सही व्यवहार नहीं करते या समय पर काम नहीं करते हैं, तो उन्हें बाबू बना दिया जाएगा। आज मैंने यही संदेश दिया है।"

विजय शाह का कड़ा कदम

आज सुबह एक महिला अपनी समस्या लेकर स्थानीय सर्किट हाउस पर प्रभारी मंत्री विजय शाह के पास पहुंची। मंत्री ने उसे नायब तहसीलदार सविता राठोड़ के पास भेजा, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी ने महिला की उचित सुनवाई नहीं की। जब विजय शाह को यह जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत कलेक्टर को आदेश दिया और नायब तहसीलदार सविता राठोड़ को कार्यालय में अटैच कर दिया।

Tags:    

Similar News