Covid 19 के संक्रमण का पता लगाने देश में अभी तक एक लाख 21 हजार से अधिक लोगों की हुई जांच : स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली। बुधवार को देशभर में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़कर 5194 हो गया। इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये अब तक कुल 1,21,271 लोगों की जांच की गई है।
वहीं, अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों में संक्रमण से बचने पर ध्यान दिया जा रहा है और इसे रोकने के उपायों का पालन किया जा रहा है, ताकि स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित न हो।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमारी प्रतिक्रिया और तैयारी में उसी अनुरूप तेजी लाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 5194 मामलों में से 4643 केस एक्टिव हैं। महाराष्ट्र 1158 मामलों के साथ इस तालिका में टॉप पर है।