अमरनाथ यात्रा के मार्ग में छिपे थे आतंकी, मुठभेड़ में एक ढ़ेर, गोलीबारी जारी

Update: 2022-05-06 08:57 GMT

पहलगाम। अनंतनाग जिले के बटकूट पहलगाम इलाके में स्थित सिरचन टॉप पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि तीन से चार आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। 

शुक्रवार को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना की 3 आरआर बटालियन, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवान सिरचन टॉप पहुंचे और उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 

टाप कमांडर की घेराबंदी - 

वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ये सभी आतंकी बटकूट इलाके के पहाड़ी इलाके सिरचन टॉप में छिपे हुए हैं। जंगल होने के कारण आतंकियों की सही संख्या व मौजूदगी के बारे में पता नहीं चल पा रहा है। सुरक्षाबल आतंकियों को पूरी तरह घेरने का प्रयास कर रहे हैं ताकि जंगल में पेड़ों के पीछे छिपे आतंकी गोलीबारी की आड़ में बचकर न निकल जाएं। उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि आतंकियों का टाप कमांडर जुबेर वाणी भी इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने घेर रखा है।

Tags:    

Similar News