रियाद से उड़ान भर कर बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, जानें क्या है वजह

Update: 2020-11-08 13:50 GMT

नई दिल्ली। रियाद से उड़ान भर कर बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट संख्या ET690 का मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मुंबई इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया कि हाइड्रोलिक रिसाव के बाद फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि, पूरी तरह से सुरक्षित और किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए फुल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था। फुल इंमरजेंसी को देखते हुए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां, एक रेस्क्यू वैन और एक एयरक्रॉफ्ट की तैनाती कर दी गई थी। हालांकि, लैंडिंग पूरी तरह से सुरक्षित रही है। कुछ ही देर में एयरपोर्ट पर स्थिति भी सामान्य हो गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान यह खराबी रियाद से उड़ान भरने के बाद आई है या फिर पहले से ही कोई गड़बड़ी थी। इसकी सच्चाई अब जांच में ही सामने आ पाएगी।

Tags:    

Similar News