सरकार OFS के जरिए एक्सिस बैंक में बेच रही हिस्सेदारी

Update: 2021-05-19 17:06 GMT

नईदिल्ली।  कोरोना काल में सरकार ने निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की शुरुआत कर दी है। सरकार इस बैंक में अपनी 1.95 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच रही है। ये जानकारी वित्‍त मंत्रालय के निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बुधवार को ट्वीट करके दी।

पांडेय ने बताया कि यह बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक्सिस बैंक में एसयूयूटीआई के शेयरों के ऑफर फॉर सेल को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला। दीपम सचिव ने बताया कि यह ऑफर फॉर सेल खुल गया है, जो गुरुवार को बंद हो जाएगा। यह इश्यू 4 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। उल्‍लेखनीय है कि एसयूयूटीआई ने इस ऑफर फॉर सेल के लिए प्रति शेयर 680 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया है। यह प्राइस एक्सिस बैंक के शेयर के बाजार भाव के मुकाबले कम है। एक्सिस बैंक का शेयर आज 0.34 फीसदी चढ़कर 714 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News