नईदिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने हर साल 14 अगस्त के दिन देश भर में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाने से संबंधित अधिसूचना आज शाम जारी कर दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले आज सुबह ही देश के विभाजन के दर्द को याद करते हुए कहा कि 14 अगस्त को हर वर्ष देश में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने एक ट्वीट कर इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा करते हुए आज कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को भुलाया नहीं जा सकता।
प्रधानमंत्री के इस एलान के बाद आज शाम अधिसूचना जारी की गई। इस में कहा गया है की रकार ने देश के विभाजन के दौरान अपने प्राण गंवाने वाले लोगों की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में घोषित करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य मौजूदा और भावी पीढियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गयी यातना एवं वेदना को याद दिलाना है।