भारत- चीन के बीच कल होगी 10वें दौर की बैठक, अन्य क्षेत्रों से पीछे हटने पर होगी चर्चा

Update: 2021-02-19 10:26 GMT

नईदिल्ली। पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में पैन्गोंग झील के दोनों किनारों से भारत और चीन की सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कल शनिवार को 10 वें दौर की चर्चा होगी। कल सुबह मोल्डो में दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता होगी। इस बैठक में चीन के साथ टकराव वाले अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी।

चार चरणों में पूरी होने वाली प्रक्रिया के पहले चरण में पैन्गोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से पूर्वी लद्दाख में पैन्गोंग झील क्षेत्र के दोनों किनारों से बख्तरबंद, टैंक और पक्के निर्माण हटने के साथ ही अब दोनों देशों के सैनिकों की वापसी शुरू हो गई है। चीन ने आखिरी बार 9 फरवरी को ही बैठक में हुए समझौते के बाद चीन ने पैन्गोंग झील के दक्षिणी और उत्तरी तट से पीछे हटना शुरू कर दिया, जिसकी जानकारी खुद चीनी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके दी। 11 फरवरी की शाम तक 200 से अधिक चीनी टैंक रुतोग सैन्य अड्डे पर वापस पहुंच गए थे, जो मोल्डो से लगभग 90-100 किमी दूर था। इस बीच भारत ने भी अपने टैंकों को लोमा के पास वापस खींच लिया, जो न्योमा के पास एक छोटा सैन्य अड्डा था।

पहली बार अधिकृत तस्वीरें आई बाहर - 

भारत -चीन के बीच समझौते के बाद पैन्गोंग एरिया से पीछे हटने की चल रही इस प्रक्रिया की पहली बार सेना की ओर से अधिकृत तस्वीरें और वीडियो जारी करके इसकी पुष्टि की गई है। इसके साथ ही भारत और चीन के सैनिकों ने पैन्गोंग के दक्षिण में कैलाश रेंज से भी पलायन शुरू कर दिया है। यह प्रक्रिया इसलिए तेजी से की गई, क्योंकि शुक्रवार तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। 10 फरवरी से शुरू हुई यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होनी है। पहले चरण में टैंक-बख्तरबंद गाड़ियों की वापसी हो चुकी है। दूसरे और तीसरे चरण में उत्तर एवं दक्षिण किनारों से इन्फैंट्री को पीछे हटाया गया है। चौथे चरण में कुछ अहम चोटियों से पीछे हटने की प्रक्रिया हुई है। इसके बाद कॉर्प्स कमांडर की 10वें दौर की वार्ता शनिवार को सुबह 10 बजे मोल्डो में होगी जिसमें गोगरा, हॉटस्प्रिंग और डेपसांग सहित अन्य टकराव वाले क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी।

Tags:    

Similar News