जोशीमठ भू धंसाव मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, तत्काल सुनवाई की अपील
चीफ जस्टिस ने कहा, कोर्ट मंगलवार को तय करेगा सुनवाई की तारीख
नईदिल्ली। जोशीमठ भू-धंसाव मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की गई। आज याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच से इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि कल मामले को कोर्ट के सामने मेंशन कीजिए। कोर्ट उसके बाद सुनवाई की तारीख तय करेगा।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील परमेश्वर नाथ मिश्र ने याचिका में कहा है कि भू-धंसाव की जद में ढाई हजार साल से भी ज्यादा प्राचीन मठ भी आ गया है। पूरे इलाके में दहशत है। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट तुरंत सरकार को इस मसले पर त्वरित कार्रवाई का आदेश जारी करे। याचिका में कहा गया है कि जोशीमठ के घरों की दीवारों और छतों पर दरारें आ गई हैं। इससे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राचीन धरोहरों के अस्तित्व पर संकट आ गया है। याचिका में इस क्षेत्र की जनता के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।