जम्मू। कुलगाम जिले के अवगाम क्षेत्र में आतंकियों ने एक पुलिस कांस्टेबल की गोलीमार कर हत्या कर दी। बुधवार को पुलिस कांस्टेबल की ट्रेंनिंग ले रहे फयाज़ अहमद शाह को आतंकियों ने उस समय अपनी गोलियों का निशाना बनाया जब वह इर्द की नमाज़ के बाद अपने घर की तरफ जा रहे थे।
ज़ाज़ीपोरा निवासी शाह इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। उनको निकट के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। शाह को एसपीओ से प्रोन्नत कर कांस्टेबल बनाया था। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।