नईदिल्ली। देश में जून के बाद पहली बार एक दिन में 13 हजार से कम संक्रमित मिले है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 584 नए मरीज मिले है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,79,179 हो गई है। नए मरीज मिलने के साथ ही 18 हजार 385 मरीज स्वस्थ हो गए है। वर्तमान में देश में में 2,लाख 16 हजार 558 सक्रिय मरीज सामने आये है।
वर्तमान में सर्वाधिक सक्रिय मरीज केरल और महाराष्ट्र में है। जिसमें केरल में 63 हजार 547 एवं महाराष्ट्र में 53 हजार 463 मरीज सामने आये है। देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन हुरु होने जा रहा है। जिसके तहत पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाईं जाएगी। इसके लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच, ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका कोरोनावैक्सीन की पहली खेप ले जाने वाले ट्रकों को 13 स्थानों (दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ) पर पहुंचाई गई।